पुलिस टीम पर हमला, 29 गिरफ्तार

वाराणसी।

वाराणसी जिले के हंसोस गांव में दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस सिलसिले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जौनपुर अपराध शाखा की पुलिस टीम हत्या व लूट के मामले में सोमवार रात दो कथित अपराधियों राहुल और राजन को गिरफ्तार करने गई थी। ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल सवार सब-इंस्पेक्टर और हवलदार को रोक लिया और उनकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस पर पथराव किया गया। बताया जा रहा है कि पथराव में रोहनिया थाने के इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी और दो हवलदार घायल हो गए। इस घटना के सिलसिले में मंगलवार को 29 ग्रामीणों को गिरफ्तार और लगभग 27 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन