राजनीति की पाठशाला छात्रसंघ को खत्म करना चाहती है सरकार: कांगे्रस
आगरा।
कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को यहां कहा कि भाजपा ने आपातकाल जैसे हालात कर दिए हैं, और यह सरकार राजनीति की पाठशाला को खत्म करना चाहती है।
आगरा जेल में बंद छात्र नेता गौरव शर्मा से मिलने यहां जिला जेल पहुंचे अजय कुमार ने कहा कि भाजपा छात्रों और छात्र राजनीति की आवाज को दबा रही है। यह सरकार छात्र नेताओं से डर गई है। इसीलिए पूरे प्रदेश में छात्रों की आवाज को कुचलना चाहती है और राजनीति की पाठशाला छात्रसंघ को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि उप्र सरकार छात्रसंघ से डर रही है। इसीलिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय, गोरखपुर विश्वविद्यालय, कानपुर विश्वविद्यालय, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय एवं आगरा विश्वविद्यालय में छात्रसंघ की बहाली एवं अन्य मुद्दों पर आवाज उठा रहे छात्र नेताओं के आन्दोलन को अलोकतांत्रिक एवं तानाशाही पूर्ण तरीके से कुचला जा रहा है। छात्र-छात्राओं को जेल में डाला गया है। जबरन आमरण अनशन समाप्त कराया गया और गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई, जो इनकी छात्र विरोधी मानसिकता का प्रमाण है। अजय ने कहा कि पार्टी कारागार में बंद छात्र नेता के साथ है। सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा।
आगरा जेल में बंद छात्र नेता गौरव शर्मा से मिलने यहां जिला जेल पहुंचे अजय कुमार ने कहा कि भाजपा छात्रों और छात्र राजनीति की आवाज को दबा रही है। यह सरकार छात्र नेताओं से डर गई है। इसीलिए पूरे प्रदेश में छात्रों की आवाज को कुचलना चाहती है और राजनीति की पाठशाला छात्रसंघ को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि उप्र सरकार छात्रसंघ से डर रही है। इसीलिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय, गोरखपुर विश्वविद्यालय, कानपुर विश्वविद्यालय, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय एवं आगरा विश्वविद्यालय में छात्रसंघ की बहाली एवं अन्य मुद्दों पर आवाज उठा रहे छात्र नेताओं के आन्दोलन को अलोकतांत्रिक एवं तानाशाही पूर्ण तरीके से कुचला जा रहा है। छात्र-छात्राओं को जेल में डाला गया है। जबरन आमरण अनशन समाप्त कराया गया और गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई, जो इनकी छात्र विरोधी मानसिकता का प्रमाण है। अजय ने कहा कि पार्टी कारागार में बंद छात्र नेता के साथ है। सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा।