रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

गांव की एक विधवा महिला के साथ थे अवैध संबंध
फतेहपुर।


थरियांव थाना क्षेत्र के मोहनपुर मजरे रमवां गांव के एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
जानकारी के अनुसार मोहनपुर गांव निवासी जय सिंह लोधी 40 वर्ष पुत्र रामखेलावन गांव मे रहकर खेती किसानी करता था। युवक चार भाइयों मे सबसे बडा था। मंगलवार की सुबह युवक का शव एकारी रेलवे क्रासिंग पर ग्रामीणों ने देखा। परिजनों को सूचना होने पर मृतक का भाई रामनरेश व अन्य लोग मौके पर पंहुचे। भाई का कहना है कि गर्दन ने चाकू से काटने का निशान बना है। इसके साथ ही रस्सी कसाव का चिन्ह भी दिखाई दे रहा है। छोटे भाई शिवकरन ने बताया कि भाई का गांव मे एक महिला के साथ अवैध संबंध है। जिसे पूरा गांव जानता था। मृतक भाई उसी के घर आना जाना रहता था। महिला के प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने शादी भी नही की थी। इस बात को लेकर अकसर युवती के बेटे लड़ाई करते थे।
बताया कि भाई रात मे दुर्गा पंडाल मे 12 बजे रात तक थे। अचानक भाई यहां तक नही आ सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिर चाकू से कटा हुआ है। परिजनों ने बताया कि युवती के तीन बेटे है। उसके साथ उसका दामाद भी रहने लगा था। जो कि भदबे गांव का रहने वाला है। उनका कहना है कि युवती के दामाद और बेटे ने पहले चाकू से गला काटा है। इसके बाद शव को गांव से तीन किलोमीटर दूर एकारी क्रासिंग पर डाला है। मौके पर हसवा चौकी पुलिस ने जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट मे तारीख लगी होने की वजह से मौके पर नही है। थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने कहा कि शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। पीएम के बाद सारे बिंदुओं पर जांच होगी। परिजनों ने थाने मे तहरीर दी है।
शव देख प्रेमिका भी बिलखती रही
रेलवे लाइन पर शव मिलने के बाद महिला (प्रेमिका) भी वहां पंहुच गयी और रोती बिलखती रही। भाइयों के मार डालने के आरोप में कहती रही कि अगर उसे मरवाना होता तो इतने दिनों तक साथ मे न रहती। महिला ने मृतक से अपने रिश्ते की बात भी स्वीकार किया। महिला के पति की 15 साल पहले मौत हो चुकी है। महिला के तीन पुत्र व एक पुत्री है। बडा बेटा धनराज, मलखान, ननबुद व बेटी छेद्दी है। दामाद रामचंद्र कई साल से गांव मे ही रहता है।
 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन