सड़क हादसे में कार सवार पत्नी की मौत, पति घायल

फतेहपुर।

कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौहार के समीप हाईवे पर कानपुर की ओर जा रही डस्टर कार में पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में पहुंच गयी। तभी फतेहपुर की ओर आ रही रोडवेज बस कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खंती में गिर गयी। जिससे बस में सवार चार लोग घायल हो गये। हादसे में हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सम्पादक के भांजे व बहू गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उनकी हालत गम्भीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया। जहां रास्ते में महिला की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार इलाहाबाद जनपद के ममफोर्ड गंज निवासी राजेश 50 वर्ष अपनी पत्नी पूजा के साथ डस्टर कार से कानपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही कार कल्यानपुर थाने के मौहार गांव के समीप हाईवे पर पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे अनियंत्रित होकर कार दूसरी लेन में पहुंच गयी। उसी बीच कानपुर से फतेहपुर आ रही रोडवेज बस कार को बचाने के चक्कर में खंती में पलट गयी। जिसके चलते बस में बैठी चार सवारियां घायल हो गयी। वहीं कार सवार दम्पति भी गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची एम्बुलेन्स ने घायल दम्पति को जिला चिकित्सालय पहुचाया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक डा0 डीके राय ने दोनों की हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। जहां रास्ते में पूजा ने दम तोड़ दिया। वहीं कानपुर हैलट में जिन्दगी और मौत के बीच पति संघर्ष कर रहे हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन