संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फन्दे पर लटकी मिली महिला की लाश

हसायन-हाथरस।

थाना क्षेत्र के गांव नगला डांडा में आज सुबह एक विवाहिता की अपने ही घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फन्दे पर लाश लटकी मिलने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर जहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहीं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गये और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
बताते हैं कि थाना क्षेत्र के गांव नगला डांडा निवासी भूपेन्द्र कहीं बाहर रहता है और नौकरी करता है तथा घर पर उसकी पत्नी करीब 35 वर्षीय ऊषा थी और ऊषा की आज सुबह घर पर ही फांसी के फन्दे पर लटकी लाश मिलने से भारी सनसनी फैल गई और घटना की खबर से पूरे गांव में भारी हडकम्प मच गया तथा मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर मौके पर नायब तहसीलदार रामगोपाल, थाना पुलिस व सलेमपुर चैकी प्रभारी हेमंत राघव पहुंच गये और शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बताते हैं मृतका पर तीन पुत्रियां हैं और भूपेन्द्र की मृतका ऊषा देवी से दूसरी शादी हुई थी और भूपेन्द्र पर पहली पत्नी से एक पुत्र बताया जाता है और मृतका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से गांव में चर्चायें हैं जबकि ग्रामीणों में आत्महत्या कर लेने की भी चर्चायें हैं लेकिन मौत का कारण पुलिस जांच में ही स्पष्ट हो सकेगा।

 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन