सफलता में बुद्धि विद्या के साथ बल भी परम आवश्यक : सांसद


गोण्डा।


भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 32वें प्रांतीय खेलकूद समारोह का उद्घाटन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हुआ। समारोह के उद्देश्य एवं भूमिका पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति अवध प्रांत राजेंद्र बाबू ने कहां कि इस गोनार्द की धरती पर आयोजित 32वें खेलकूद समारोह में 13 जिलों से 442 छात्र-छात्राएं एवं 87 संरक्षक आचार्य प्रतिभाग कर रहे हैं।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हमें अपने अंतर्मन की शक्तियों को जागृत करते हुए जिस विधा में आगे बढ़ना चाहते हैं उसी दिशा में निकलने के लिए प्रयास करना चाहिए। कहा कि व्यक्ति का सबसे बड़ा गुरु उसका मन है। उन्होंने हनुमान चालीसा का उदाहरण देते हुए कहा कि विद्या बुद्धि के साथ बल का होना भी परम आवश्यक है जिसमें शारीरिक शिक्षा का अहम योगदान है।
श्री सिंह ने बच्चों से वार्ता करते हुए कहा कि वह खेल विधा से भी जुड़े हुए व्यक्ति हैं इसलिए खेल से संबंधित किसी भी समस्या के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। मुख्य अतिथि ने बच्चों को कैसे अपने जीवन में एक विशिष्ट परिवर्तन एवं कीर्तिमान स्थापित हो सके इसके लिए उपस्थित खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया।
विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे पुलिस अधीक्षक गोण्डा राजकरण नैयर ने कहा कि विद्या भारती जैसे शैक्षणिक संस्थानों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भारत की प्राचीन परंपरा एवं अपने गौरवशाली इतिहास की झलक देखने को मिलती है। उन्होंने खेलो इंडिया की जानकारी देते हुए कहा कि आज सुदूर ग्रामीण परिवेश का व्यक्ति भी खेल के माध्यम से समाज में अपनी पहचान बना रहा है। उन्होने इसके लिए जलपाईगुड़ी चाय बागान में अभ्यास करते हुए बालिका का शिखर तक पहुंचने का वर्णन भी किया।
इस दौरान संभाग निरीक्षक अमरीश कुमार, राजकुमार तिवारी, सुरेश कुमार सिंह, प्रांतीय खेल अधिकारी सोमदेव जी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी देवीपाटन मण्डल, कृष्ण गोपाल शुक्ल, अवनी कुमार शुक्ला, प्रबंधक बालिका विद्यालय डॉ0 वंदना सारस्वत, कोषाध्यक्ष पंकज सोनी, अध्यक्ष वीरेश्वर चैधुरी सहित खिलाडी भैया बहन एवं उनके संरक्षक आचार्य उपस्थित रहे।
प्रथम दिवस आयोजित हुए प्रतियोगिताओं के परिणाम
दौड़ 800 मीटर बालिका किशोर वर्ग- मिथलेश कुमारी लखीमपुर प्रथम, मानसी रायबरेली द्वितीय एवं करुणानिधि तृतीय स्थान पर रही।
बालक 800 मीटर किशोर- सौरभ कुमार अम्बेडकरनगर प्रथम, विशाल चैहान रायबरेली द्वितीय एवं अभिषेक राठौर सीतापुर तृतीय।
बालक 800 मीटर तरुण वर्ग- दिव्यांशी यादव अयोध्या प्रथम, शिवा वर्मा बाराबंकी द्वितीय, कपिल गुप्ता सीतापुर तृतीय।
बालिका 800 मीटर तरुण वर्ग- शिवांकी लखनऊ प्रथम, दिव्या मिश्रा अम्बेडकर नगर द्वितीय एवं राधा वर्मा बाराबंकी तृतीय।
600 मीटर बाल वर्ग बालक- योगेश शर्मा सीतापुर प्रथम, दिलीप कुमार गोण्डा द्वितीय, जीतू कुमार बाराबंकी तृतीय।
600 मीटर बाल वर्ग बालिका- जया विमल सीतापुर प्रथम, अंशिका यादव अम्बेडकरनगर द्वितीय एवं पूजा भारती लखीमपुर तृतीय।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन