सीएम योगी 15 से उपचुनाव के लिए करेंगे चुनावी जनसभाएं

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
भाजपा मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए सीएम योगी पूरा जोर लगाएंगे। योगी तीन दिन में 11 चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे। वह 15 अक्टूबर को कानपुर के गोविंदनगर, चित्रकूट के मानिकपुर, लखनऊ कैंट और प्रतापगढ़ जबकि 16 अक्टूबर को बाराबंकी की जैदपुर, अंबेडकरनगर के जलालपुर, बहराइच के बलहा और मऊ के घोसी और 18 अक्टूबर को सहारनपुर के गंगोह, रामपुर और अलीगढ़ के इगलास की सभा को संबोधित करेंगे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन