सेवानिवृत्त एसआई की पीट-पीटकर हत्या, 50 हजार रुपये लूटे
बांदा।
जनपद बांदा में शुक्रवार को कचहरी परिसर में एक सेवानिवृत पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या और उनसे 50 हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में सदर पुलिस उपाधीक्षक राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में पैलानी थाना क्षेत्र के निवाइच गांव के सेवानिवृत्त एसआई कल्लू प्रसाद वर्मा अपनी पत्नी रामकली और बेटे चंद्रप्रकाश के साथ कचहरी परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से अपराह्न् करीब एक बजे जैसे ही पेंशन के पचास हजार रुपये निकाल कर रिक्शे में बैठकर जाने लगे, बदमाशों ने उनको लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा और रुपये लूटकर फरार हो गए। इस दौरान रामसुबीर नामक एक बदमाश को उनके बेटे ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। घायल कल्लू को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पकड़े गए बदमाश से अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।