टै्रक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

फतेहपुर।


पत्नी के साथ अन्तिम संस्कार से लौट रहे 40 वर्षीय बाइक सवार देर शाम टै्रक्टर की टक्कर लग जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। जब कि पत्नी व पुत्र इस हादसे में बाल-बाल बच गये।
जानकारी के अनुसार हुसेनगंज थाना क्षेत्र के हडहा पुरवा मजरे नौगांव निवासी जगरूप का पुत्र राममिलन अपनी पत्नी व मासूम पुत्र के साथ मोटर साइकिल से हथगांव थाना क्षेंत्र के ग्राम कस्मा पुरवा अपनी बुआ के अन्तिम संस्कार में गया था। बताते है कि देर शाम लगभग आठ बजे लौटते समय जैसे ही बाइक हुसेनगंज कस्बा चौराहे पर पहुची तभी सामने से आ रहे टै्रक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिसके झटके से राममिलन सडक पर जा गिरा। उसी बीच टै्रक्टर का पहिया उस पर चढ गया। जिसके फलस्वरूप उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि पत्नी व पुत्र बाल-बाल बच गये। हादसे के बाद चालक मौके से टै्रक्टर छोडकर भाग जाने में सफल रहा। वही सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन