तराई में जंगली हाथियों की आमद से किसानों में हड़कम्प

सिंगाही खीरी।


सिंगाही थाना क्षेत्र में इन दिनों जंगली हथियो की आमद से लोगों में हड़कम्प सा मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौरंगाबाद पंचायत के फरदहिया निबुआ फार्म टापर फार्म में हाथियों की आमद से ग्रामीण परेशान हैं। दो दिनों से हाथी लगातार क्षेत्र में घूम रहे हैं। बीती रात को किसान रामचंद्र, गुरजीत सिंह, हरविंदर सिंह, कुलजीत सिंह, कुलदीप सिंह के खेतों में होकर चक्कर काटकर हाथी लुधौरी बीट में पहुंचे थे। बीती रात पुनः वापस आकर फरदहिया में शुरेस मौर्य व राजेंद्र रमाशंकर नरेश वही निबुआ फार्म में रामस्वरूप गुलजार सिंह जसविंदर सिंह कुलदीप सिंह व अन्य किसानों का गन्ना तोड़ा वह खायौ रामस्वरूप जसविंदर सिंह के धान के खेत में घुसकर तीन चार बीघा धान खायौ वह करीब दो एकड़ धान की फसल को बर्बाद कर दिया जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ऐसे में किसानों को खेतों की निगरानी करनी पड़ रही है। उधर ग्राम वासियों व राहीगिरों में डर का माहौल बना हुआ है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम