तीन दिवसीय 67वें जनपदीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक समारोह का समापन

विजयी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित
हार-जीत की चिन्ता छोड़कर प्रतियोगी कार्यक्रमों में जरूर प्रतिभाग करें बच्चे-डीएम
गोण्डा।

बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नगर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय 67वां जनपदीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक समारोह रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम के समापन की घोषणा की तथा प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।
समापन समारोह में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती। प्रतिभाओं को सिर्फ सही अवसर, उचित प्लेटफार्म व पर्याप्त संसाधन देने की जरूरत है। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक कार्यक्र मों को देखकर प्रसन्न हुए जिलाधिकारी ने नन्हें बच्चों व उनके अध्यापकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि हार को एक और सुनहरा अवसर मानते हुए पुनः अपना सर्वोत्तम प्रयास करने करना चाहिए। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे भी हार-जीत की चिन्ता छोड़कर प्रतियोगी कार्यक्रमों में जरूर प्रतिभाग करें जिससे उनका भी मानसिक, शारीरिक व सामाजिक विकास हो सके और उनके अन्दर का डर भी समाप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्रतिभाग करने से ही प्रतिभा में निखार आता है। कार्यक्रम समापन की घोषणा के पहले जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने मुख्य अतिथि तथा सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप श्रीवास्तव, माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, मण्डलीय सचिव श्वेता मिश्रा, रैली संयोजक बृजेश द्विवेदी, मंत्री राधा मोहन पाण्डेय, आयोजक एवं सचिव राम नगीना यादव, व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, मुख्य निर्णायक सैयद अब्दुल मुजीद, ओम श्ांकर यादव, जीजीआईसी प्रिन्सिपल गीता त्रिपाठी, जीआईसी प्रिन्सिपल अरूण त्रिपाठी, अंगद यादव, डा0 उमा सिंह, सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं इन्टर कालेजों की छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
'इन्होंने मारी बाजी'
नेहरू स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय 67वीं जनपदीय एथलेटिक्सप्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में महाराजा देवी बक्श सिंह इन्टा काले को प्रथम स्थान तथा स्वामी विवेकानन्द इन्टर कालेज को द्वितीय स्थान, जूनियर बालक वर्ग में टीपीए इन्टर कालेज जिगना बाजार को प्रथम तथा आरपीए इन्टर कालेज मनकापुर को द्वितीय स्थान हासिल हुआ। इसी प्रकार सब जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरसहा रूपईडीह को प्रथम तथा श्री गांधी विद्या इन्टर कालेज रेलवे गोण्डा को द्वितीय स्थान मिला।
सीनियर बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं में नगर पालिका इन्टर कालेज नवाबगंज को प्रथम तथा सरयू कन्या पाठशाला इन्टर कालेज को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार जूनियर बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं में नगर पालिका इन्टर कालेज नवाबगंज तथा सरयू कन्या पाठशाला इन्टर कालेज को द्वितीय स्थान जबकि सब जूनियर बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं में नगर पालिका इन्टर कालेज नवाबगंज तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरसहा रूपईडीह ने दूसर स्थान हासिल किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन