तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
जौनपुर।
नगर के मुरादगंज निवासी अभय यादव के साथ धोखाधड़ी करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पीड़ित के अनुसार, 13 अप्रैल 2006 को सद्भावना पुल के पास की उषा गुप्ता पत्नी विजय गुप्ता ने अपनी सम्पत्ति का मुख्तारखास रजिस्टर्ड मनोनीत किया था। बीते 4 सितम्बर 2019 को वह उक्त सम्पत्ति को देखने गया जहां राम आसरे, संदीप व प्रदीप नामक लोग कब्जा करते देखे गये। मना करने पर गाली देते हुये मारपीट भी किये। इस पर पुलिस से शिकायत की गयी जिस पर पुलिस ने उपरोक्त तीनों के खिलाफ धारा 419, 420 व 448 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।