तेल चोरी का मास्टर माइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे

फतेहपुर।

पुलिस ने इंडियन ऑयल की पाईप लाईन से तेल चोरी करने वाले 15 हजार के ईनामियां अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो उन्नाव जिले के रहने वाले इस वाछिंत अपराधी के खिलाफ कई जिलों में मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक रमेश ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली कि शातिर महिंचा मंदिर के पास तेल चोरी करने की फिराक में है। पुलिस ने योजना बनाकर दबिश मारी तो शातिर के पास से पाईप लाइन से तेल चोरी करने का उपकरण के साथ ही एक बाईक एक मोबाईल और पांच सिम भी बरामद किए हैं। बतादें कि इसके खिलाफ खागा कोतवाली और कल्याणपुर थाने में तेल चोरी के कई मामले दर्ज हैं। उन्होने पकड़े गये शातिर का नाम सोनू सिंह पुत्र बैश पुत्र सत्येन्द्र सिंह निवासी ग्राम थरी थाना बिहार, जिला उन्नाव व हाल पता नागलोई एक्सटेशन राजेन्द्र पार्क नई दिल्ली बताया। एसपी ने बताया कि अभियुक्त के पास से तेल चोरी करने के उपकरण, मोटर साइकिल पल्सर, एक मोबाइल सैमसंग व पांच सिम बरामद हुए है।

 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन