थाईलैंड के 13 और मलेशियाई के एक नागरिक को जिला छोड़कर जाने का आदेश

बिजनौर।


सूबे के जनपद बिजनौर में थाईलैंड के 13 नागरिकों और एक मलेशियाई नागरिक को जिला छोड़कर चले जाने का आदेश दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, इन लोगों को अवैध रूप से धर्म का प्रचार करते हुए पाया गया था। पुलिस ने यहां एक मस्जिद में धर्म का प्रचार करने वाले विदेशियों से स्पष्टीकरण मांगा है क्योंकि सभी विदेशी पर्यटन वीजा पर हैं। यह मामला स्थानीय खुफिया इकाई की नजर में आया और सोमवार को पुलिस ने उन्हें जिला छोड़ने का आदेश दे दिया। विदेशियों को यह भी चेतावनी दे दी गई कि देश में कहीं भी धर्म का प्रचार करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की रिपोर्ट केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को भेज दी गई है।
जनपद के एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि यहां बिजनौर के मृदगान मोहल्ला में स्थित जामा मस्जिद में कुछ विदेशी रुके हुए हैं। खुफिया विभाग सतर्क हो गया और इस संबंध में जांच की गई। खुफिया विभाग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि थाईलैंड के 13 और एक मलेशियाई नागरिक यहां मस्जिद में रुके हुए हैं। पुलिस ने कहा कि ये सभी लोग यहां पर्यटन वीजा पर आए लेकिन ये धार्मिक प्रचार में लिप्त हो गए। ये अपने धर्म का प्रचार करने लगे और बैठकें करने लगे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन