उग्र प्रदर्शन की तैयारी में उ.प्र. का टिंबर एसोसिएशन

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन द्वारा प्रदेश स्तरीय बैठक लखनऊ के ऐशबाग स्थित प्रांतीय कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में एनजीटी कोर्ट में हाल ही में हुआ स्टे व उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन संस्था के मुकदमे पर चर्चा हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के सैकड़ों पीड़ित आरा मशीन व्यापारी शामिल हुए।
बैठक के दौरान संगठन के तमाम पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि यदि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित टिंबर व्यापारियों के हित में निर्णय नहीं लिया गया तो संगठन सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेगा, जिसमे जरूरत पड़ी तो विधानसभा का घेराव भी करेंगे।
बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी ने कहा कि विगत 3 वर्षों से उत्तर प्रदेश के सैकड़ों पीड़ित आरा मशीन व्यापारी भुखमरी के शिकार व बेरोजगार हो चुके हैं जिसको लेकर पिछले 3 वर्षों से संघर्ष जारी है। कहा कि जब तक सरकार व्यापारियों को न्याय नहीं देता यह संघर्ष जारी रहेगा।
संगठन के संरक्षक आसिम मार्शल ने कहा कि जब तक व्यापारियों को न्याय नहीं मिलता तब तक वह इस लड़ाई को सहयोग देने का काम करेंगे और यह लड़ाई प्रदेश स्तर तक लड़ी जाएगी।
आज की बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारियों में संरक्षक आसिम मार्शल, नदीम अहमद, शराफत, सरफराज, मोहम्मद गुफरान, शेर मोहमद,हाजी यूनुस, रिफाकत अली, सुरेंद्र कुमार, आबिद, बद्रीनारायण, वाहिद हुसैन, छोटू, गोरेलाल, राम भजन, हौसला प्रसाद समेत तमाम पीड़ित आरा मशीन व्यापारी शामिल रहे।

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन