उपमुख्यमंत्री केशव ने लगाया जनता दरबार, व्यापारियों के कार्यक्रम में हुए शामिल
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने प्रयागराज प्रवास के दौरान सोमवार व मंगलवार को प्रयागराज में जनता दरबार लगाकर आम जनता की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के त्वरित व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उपमुख्यमंत्री ने सोमवार को प्रयागराज के मुट्ठीगंज के गोलघर में व्यापार मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को भी संबोधित किया तथा सभी व्यापारियों व आम जनों को दीपावली व भैया दूज की शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रयागराज की मुंशीराम बगिया स्थित राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित अन्नकूट कार्यक्रम में भी भाग लिया।