उप्र में 25,000 होमगार्डो की सेवा समाप्त

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तैनात 25,000 होमगार्डो की सेवा समाप्त कर दी है। एक आदेश में, प्रयागराज स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय ने बताया कि 25,000 होमगार्डो को उनके दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है।
अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) बी.पी. जोगदंड ने आदेश जारी कर कहा कि 25,000 होमगार्ड की सेवा समाप्त करने का निर्णय इस वर्ष 28 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली बैठक में लिया गया था। इसके अलावा 99,000 से ज्यादा होमगार्डो को नियमित रोजगार से भी हाथ धोना होगा, क्योंकि राज्य सरकार ने रिपोर्ट करने के लिए दिनों की संख्या 25 से घटाकर 15 कर दी है।
इस संबंध में राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि वित्तीय तंगी की वजह से यह निर्णय लिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में उत्तर प्रदेश होम गार्डो के रोजाना भत्ते को प्रदेश के पुलिस कांस्टेबल के बराबर करने का आदेश दिया था।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन