विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति 06 अक्टूबर को लगाएगी रक्तदान शिविर

रोहतक।

सामाजिक संस्था विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति द्वारा 06 अक्टूबर को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शास्त्री नगर रोहतक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। संस्था के संस्थापक एवं महासचिव विकास ने बताया कि संस्था द्वारा लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। हमारे देश में आज भी खून की कमी से प्रति वर्ष लाखों लोगों की जान चली जाती है। लोग आज भी रक्तदान करते वक़्त घबराते हैं और इसी भय को दूर करने के लिए संस्था समय समय पर ऐसे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाती रहती है। उन्होंने बताया कि शास्त्री नगर में लगाये जा रहे रक्तदान शिविर में नरेंद्र मोदी विचार मंच और वक़्त दे रक्त दे रक्तदान सेवा सोसायटी विशेष योगदान देगी। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में हरियाणा के जाने माने गायक रामकेश जीवनपुर और मासूम शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करके रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाएंगे तथा बाबा भजनाई नाथ जी रक्तदाताओं को शुभाशीष देने को उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट देकर सम्मानित किया जाएगा।

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन