योगी की पुलिस दिन में बेगुनाह लोगों का कर रही है फर्जी एनकाउंटर : आप

लखनऊ।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने झाँसी के पुष्पेन्द्र यादव के फर्जी एनकाउंटर पर योगी सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि रात में योगी की पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए मुहं से ठायं-ठायं की आवाज निकालती है और दिन में बेगुनाह लोगों का फर्जी एनकाउंटर कर रही है।
संजय ने कहा कि पुष्पेन्द्र यादव जिस पर गंभीर धाराओं का कोई मुकद्दमा दर्ज नहीं है, पुलिस खनन माफिया का उस पर टैग लगाकर हत्या को एनकाउंटर बता रही है। ये बेहद दुखद है। संरक्षण प्राप्त अपराधी बेलगाम होकर बलात्कार, रेप और हत्याएं कर रहे हैं। प्रदेश में अपराधियों और पुलिस का गठजोड़ हो गया है जिससे प्रदेश में अराजकता बढ़ गई है। ऐसे अपरधियों को दंडित करने के लिए न्यायपालिका सरकार को आदेशित कर रही है। ये प्रदेश के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मांग की है कि हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी गठित की जाए जिससे पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिल सके। साथ ही उन्होंने मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े, इसलिय योगी सरकार पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपया का मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी तत्काल दे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम