अयोध्या, बनारस व इलाहाबाद के नाम धन लुटाने का हो रहा काम: पूर्व सांसद

आजमगढ़।

समाजवादी पार्टी कार्यालय में शनिवार को विधायकों व पदाधिकारियों ने पूर्व सांसद रमाकान्त यादव का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने पूर्व सांसद के पार्टी मंे सम्मिलित होने पर स्वागत करते हुए कहा कि रमाकान्त यादव के समाजवादी पार्टी मंे आने से पार्टी की ताकत बढ़ी है। दमन, अत्याचार, पुलिस व दबंगों द्वारा जनता का किये जा रहे उत्पीड़न के विरूद्ध एक होकर लड़ेंगे व संघर्ष करेंगे।
पूर्व सांसद रमाकान्त यादव ने कहा कि योगी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार को गरीबों, किसानों, बेरोजगारों की चिन्ता नहीं है न तो उनके लिए बजट है। केवल अयोध्या, बनारस व इलाहाबाद को पर्यटन केन्द्र के नाम धन लुटाने का काम हो रहा है। उसका फायदा चन्द बड़े लोगों, मठाधीशों व महन्तों को होगा। 80 प्रतिशत जनता का मॅहगाई के कारण जीना दूभर हो गया है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि अस्पतालों में दवा नहीं है। जिला अस्पताल से 108 कर्मचारियों की सेवा समाप्त किये जाने से मरीजों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। पीजीआई मेडिकल कालेज चक्रपानपुर की मान्यता रद्द हो गयी है। धान की खरीदारी के लिए अभी क्रय केन्द्र ही नहीं खुले।
विधायक संग्राम यादव ने कहा कि उपचुनावों में भाजपा का घमण्ड चूर हुआ। साम, दाम, दण्ड, भेद अपनाकर भी समाजवादी पार्टी को नहीं रोक पाई। सरकार अयोध्या पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लेकर साम्प्रदायिक तनाव पैदा करना चाहती है। लेकिन जनता उनके तिकड़म में नहीं आने वाली है।
बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन हरिप्रसाद दूबे ने किया।
बैठक में विधायक आलमबदी आजमी, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, जयराम सिंह पटेल, लालमनि राजभर, हरिश्चन्द्र यादव, डा0 हरिराम सिंह यादव, रामदरश यादव उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन