चार घरों में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं से मचा हड़कंप

एक घर में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास
बराती नगर में 3 घरों में नगदी व जेवर सहित लाखों की चोरी
खजुहा कस्बे में भी हुई चोरी की वारदात
बिंदकी (फतेहपुर)।


चार स्थानों पर ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं से हड़कंप मच गया। वहीं पर एक स्थान में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया लेकिन लोगों के शोर मचा देने से चोर भाग खड़े हुए। चोरी की घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ है वहीं लोगों की नींद हराम हो गई है। जानकारी के अनुसार नगर के ललौली रोड जाफराबाद मोड़ पर अब्दुल सलाम की सोहेल ट्रेडर्स नाम की दुकान है। वह अपने परिवार के साथ दुकान के ऊपर घर में रहते हैं। रात को अज्ञात चोर अब्दुल सलाम के घर के अंदर खिड़की से सीढ़ी लगाकर घुसे और अंदर जाकर 60 हजार रुपए नगद तथा जेवरात सहित एक लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ले गए। जिस कमरे में अज्ञात चोर घुसे उसी कमरे में अब्दुल सलाम परिवार के साथ सोए हुए थे ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि चोरों ने कोई नशीला पदार्थ परिवार के सभी सदस्यों को सुंघा दिया और बेफ्रिक होकर चोरी करते रहे और जाते समय मकान के छज्जे की ओर से टीन शेड से निकल गए। सुबह जब अब्दुल सलाम और उनके परिवार के लोगों की नींद खुली तो कपड़े अस्त-व्यस्त तथा अलमारी खुली देख पैरों तले जमीन खिसक गई।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की तहकीकात किया। इसी मकान से थोड़ी दूर नगर के ही मोहल्ला बराती नगर में रात को ही अज्ञात चोर छत के रास्ते से संगीता देवी पत्नी स्वर्गीय राम आसरे के घर में घुसे और नगदी व जेवर सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ले गए हालांकि घर के एक कमरे में संगीता देवी का पौत्र सो रहा था लेकिन उसको चोरी की भनक नहीं लगने पायी। सुबह होने पर चोरी की घटना की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया मोहल्ले के लोगों की भारी भीड़ लग गई। इस मामले में बराती नगर मोहल्ले के रहने वाले शिक्षक दयाराम ने बताया कि सुबह ही चोरी की जानकारी हो पाई। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। इतना ही नहीं संगीता देवी के घर के पास ही चोरों ने संजय पुत्र जयराम के घर में भी घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और कपड़ा भरा बक्सा उठा ले गए यहां पर चोर हजारों रुपए की संपत्ति चोरी कर ले गए।
इतना ही नहीं बराती नगर मोहल्ले में ही पेट्रोल पंप के सामने अजय सिंह के कमरे का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया लेकिन मोहल्ले के लोगों के जाग जाने के बाद लोगों ने शोर मचाया जिससे चोर  भाग निकले और कोई सामान नहीं ले जा पाए। उधर रात को कोतवाली क्षेत्र के खजुहा कस्बे के हनुमानगढ़ी वाले में गोरेलाल के घर में अज्ञात चोर घर के पीछे से कूदकर घुसे और नगदी व जेवर सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ले गए। एक ही रात में चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं से हड़कंप मचा रहा हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। चोरी की सभी घटनाओं की पुलिस ने तहकीकात किया और संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया है लेकिन ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है लोगों की नींद हराम हो गई है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन