रामनगर कौहन मोरम खदान रास्ता प्रकरण

रास्ते के विवाद को लेकर घाट पहुंचे भारी फोर्स के साथ नायब तहसीलदार
असोथर (फतेहपुर)।


थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन मोरम खदान के विवादित रास्ते को लेकर सदर तहसीलदार संतराज पाल व थानाध्यक्ष हेमराज सरोज मय फोर्स सहित गुरुवार को दोपहर मोरम घाट पहुंचे। जहां विवादित भूमि खंडों (भूमि धरी) रास्तों का निरीक्षण किया। जहां पर पहले से मौजूद काश्तकार देवमणि दुबे, आरती द्विवेदी, रामवीर दुबे, कल्लू सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, राजकरन सिंह, ब्रज मोहन सिंह, प्रदीप दुबे, बीरेंद्र सिंह आदि दर्जनों लोगों ने नायब तहसीलदार से बताया कि हम लोगों के खेतो से घाट संचालक जबरन बिना एग्रीमेंट के रास्ता बनवा रहे हैं। जिसकी लिखित शिकायत हम सभी किसानो ने इलाकाई पुलिस से लेकर जिलाधिकारी को दिया है। जिसके बाद उपजिलाधिकारी सदर ने बुधवार को तत्काल भूमिधरी जमीन में रास्ता न बनाने के निर्देश इलाकाई पुलिस को दिए थे और न मानने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने का लिखित निर्देश दिए थे।
जिसके क्रम में बुधवार को इलाकाई पुलिस मोरम खदान जाकर रास्ता बना रही पोक लैंड व जेसीबी मशीन को बंद करवा दिया, लेकिन पुलिस के वापस जाते ही पुनः मशीनों ने रास्ता बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद काश्तकारों ने जरिए मोबाइल उपजिलाधिकारी को सूचना दिया कि घाट संचालकों द्वारा जबरन हमारे खेतों से रास्ता बनाया जा रहा है। जबकि पुलिस ने आकर कार्य बंद करवा दिया था, लेकिन पुलिस के जाने के बाद संचालक ने मशीनों द्वारा पुनः रास्ता बनाने का कार्य प्रारंभ करवा दिया है। जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने गुरुवार को आकर मौका मुआयना करने की बात कही थी, लेकिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी की जगह सदर तहसीलदार संतराज पाल, थानाध्यक्ष हेमराज सरोज व भारी फोर्स के साथ मोरम खदान पहुंचे और काश्तकारों व ठेकेदारों में आपसी सुलह बनाने की घंटो कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई। बताते चलें कि पिछले वर्ष रास्ते का मुआवजा कंपनी द्वारा किसानों का पूर्णतया नहीं दिया गया है। लाखों रुपया किसानों का अभी भी बकाया है। इसी रुपए को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कंशापुर गांव में बांदा, गाजीपुर, अयोध्या समेत कई जिलों के दर्जनों असलहाधारियों की चहलकदमी से गांव में दहशत का माहौल है।


 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन