70वां गणतंत्र दिवस : राजपथ पर नजर आएगी देश की ताकत और सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम


नयी दिल्ली


भारत आज 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर राजपथ पर देश की सैन्य ताकत के अलावा यहां की संस्कृति और विकास की झलक भी देखने को मिलेगी. गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर राजपथ से लेकर लालकिले तक के आठ किलोमीटर के परेड मार्ग पर कड़ी निगरानी के लिए सामरिक रुप से महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला कमांडो, अचूक प्रहार करने वाली चलती-फिरती टीमें, विमानविरोधी तोपें और अचूक निशानेबाज तैनात किये गये हैं.


दिल्ली पुलिस के अनुसार पराक्रम वाहन रणनीतिक स्थानों की गश्ती रहे हैं ताकि सुरक्षा में कोई समझौता न हो. इन वाहनों में एनएसजी प्रशिक्षित कमांडो होते हैं। पुलिस के अनुसार आसमान को सुरक्षित रखने के लिए विमान विरोधी तोपों की तैनाती समेत व्यापक उपाय किये गये हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मध्य दिल्ली में सामरिक रुप से महत्वपूर्ण स्थानों पर करीब 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं.


सेंट्रल दिल्ली की बात करें तो यहां 7 लेयर की सुरक्षा दी गयी है. इसमें लुटियंस की तरफ जाने वाले रास्तों पर बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इन जगहों पर सिक्यॉरिटी बैरियर लगाने का काम किया गया हैं. चाणक्यपुरी के होटेल में ठहरे देशों के प्रमुखों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस अलर्ट है. इस तरफ आने वाले रास्तों पर आम लोगों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन