आशुतोष राणा होस्ट करेंगे सावधान इंडिया को
बहुमुखी प्रतिभा के धनी अनुभवी एक्टर आशुतोष राणा ने बॉलीवुड को कुछ सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दिए हैं। नए साल में वे एक ब्रांड नए अवतार में दिखेंगे। आशुतोष स्टार भारत के शो सावधान इंडिया के सभी नए एपिसोड्स को होस्ट करने के लिए तैयार हैं।
इस सीजन में दर्शकों को चौंकाने वाली कहानियाँ देखने को मिलने वाली हैं जो इसे ज्यादा रोचकता प्रदान करेंगी और उन अपराधों की प्रकृति को उजागर करेंगी जो आज के समय समाज में किए जा रहे हैं।
इस बारे में बताते हुए आशुतोष राणा कहते हैं, “सावधान इंडिया के नए होस्ट के तौर पर मैं हमारे देश में किए गए कुछ सबसे गंभीर अपराधों को बयां करूँगा। हर कहानी दर्शकों को सतर्क, जागरूक और सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करेगी। एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर सावधान इंडिया की आवाज बनने पर मैं खुद को सम्मानित महसूस करता हूँ। ऐसा करके समाज में जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाई जा सकती है। ”