अवैध खनन बंद करने को लेकर खोखा बालू साइड पर विधायक हरिराम चेरो के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब

दुद्धी क्षेत्र के हजारों लोग धरना स्थल पर पहुंचे
सीएम के नाम 22 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा,
चेताया 15 दिनों के अन्दर पत्र का संतोषजनक जबाव नहीं मिला तो खनन क्षेत्र में काम रोको प्रस्ताव करूंगा





धरने को संबोधित करते विधायक हरिराम चेरो, उमड़ा जन सैलाब, सीएम के नाम ज्ञापन पत्र देते एसडीएम को


सोनभद्र। दुद्धी क्षेत्र के खोखा बालू साइड पर खनन अनियमितताओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो के तेवर तल्ख दिखे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को हाल ही में पत्र भेजा गया था लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो हम लोग खनन कार्य को काम रोको प्रस्ताव के तहत प्रभावित करेंगे और अपने लोगों के साथ खनन कार्य को रोंकेगे।
उक्त बातें दुद्धी विधायक अपना दल अपना दल (एस) हरिराम चेरो ने हाथीनाला थाना क्षेत्र के बहराडोल गांव में तयशुदा कार्यक्रम के तहत खोखा बालू साइट पर खनन अनियमितताओं को लेकर एकदिवसीय विशाल धरना के दौरान कही। जिसमें विधान सभा क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य समेत एनजीओ और सामाजिक संगठनों के लोग प्रतिभाग किया। साथ ही धरना में तमाम हजारों के संख्या में मजदूर महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे। इसके पूर्व सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर विधायक हरिराम चेरो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर धरने का शुभारम्भ किया।
धरना के दौरान क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि जब दशक भर पूर्व खोखा साइट जेपी यादव का हुआ था तो वह विभाग और जिला प्रशासन ने यह कहकर यह साइट निरस्त कर दिया था कि यह जंगली मार्ग से होते हुए सेंचूरी एरिया है। आज हमारे धरना का कारण यह भी है कि चारों तरफ से जंगलों से घिरा यह क्षेत्र सेंचूरी एरिया है। यहां जंगली जानवर, पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियां निवास करती है। बालू साइट होने के दो माह पहले ही उच्चाधिकारियों को हमने लिखित रूप से पत्रक दिया है। यह जीव जन्तुओ, और जानवरों का सेंचूरी एरिया है। यहां साइड नहीं होनी चाहिए लेकिन उसके बावजूद यह साइड चालू की गयी। यहां से बालू पूरा पूर्वांचल और योगी जी के जिले तक जाता है। जब यह साइड चालू हो गया तो मैने सोचा कि यहां के मजदूरों को रोजगार मिलेगा। मजदूरों ने भी मेरे से कहा कि बालू के लोडिंग का कार्य हम लोगों मिले इसके लिए हमने जिलाधिकारी को भी कई बार अवगत कराया लेकिन मजदूरों को रोजगार मिलना चाहिए। बावजूद इसके जिला प्रशासन इस अवैध खनन के खेल में शामिल होकर खेल रहा है। इस क्षेत्र के आदिवासी, वनवासी, गिरवासी सभी बाहर जाकर रोजगार करने को विवश हैं। यह सब देखते हुए निर्धारित कार्यक्रम के तहत उक्त स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। वहीं विधायक श्री चेरो ने कहा कि नियमानुसार दिन में ही लोडिंग होनी चाहिए लेकिन इन खनन माफियाओं द्वारा दिन-रात मशीनों से ट्रकों पर लोडिंग बालू का किया जा रहा है। नियम कानून को ताक पर रखकर इन खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है और रातो दिन जेसीबी, पोकलैन मशीने से लोडिंग करने का काम कर रहे हैं। मजदूर मजदूरी के लिए दर दर ठोकरें खा रहा है उनको रोजगार नहीं मिल पा रहा है। यह हमारे जिले के लिए दुःख की बात है। वहीं बालू माफियाओं द्वारा खोखा के नाम पर बोधडीह गांव में खनन शुरू कर दिया गया है। नदी में तीन मीटर तक ही खनन करने का निर्देश है लेकिन यहां नदी की धारा को बांधकर 20 से 25 फीट तक खनन निर्बाह गति से किया जा रहा है। इस अवैध खनन के खेल में संबंधित अधिकारी भी शामिल हैं। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से एनजीटी, वन पर्यावरण मंत्रालय, खनन मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेजा जा चुका है। उक्त जानकारी देने के बावजूद भी अभी तक मेरे पत्र पर कोई कार्रवाही नहीं किये जाने से विवश होकर इस क्षेत्र के मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए साइड पर धरना देने को विवस होना पड़ा। अगर इससे भी तत्काल संबंधित अधिकारी व मुख्यमंत्री द्वारा कोई पहल नहीं किया गया तो शीघ्र ही बड़ा आन्दोलन किया जायेगा। मौके पर पहुंचे एसडीएम रामचन्द्र यादव को मुख्यमंत्री के नाम 22 सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा गया। विधायक ने पत्रक में लिखा है कि 15 दिनों के अन्दर पत्र का संतोषजनक जबाव नहीं मिला तो खनन क्षेत्र में काम रोको प्रस्ताव करूगां। अगर कोई कार्रवाई नहीं हुआ और नियम ताख पर रखकर बालू ठेकेदार काम करेगा तो मै किसी से पूछने नहीं जाउंगा और बालू साइड पर जाकर खनन कार्य रोकूंगा। इसके बाद सोनांचल संघर्ष वाहिनी के रोशनलाल यादव व अन्य वक्ताओं ने वहां पर आये करीब 10 हजार जनता को संबोधित किया।
प्रयागराज व चित्रकुट से पधारे दर्जनों की संख्या में नागा बाबा भी रहे धरने में शामिल। इस मौके पर रोशनलाल यादव, कासिम हुसैन, मानसिंह, रमेश कुशवाहा, परा सिंह गोड़, रामसुरेश कुशवाहा, अमरनाथ चेरो, डा0 रामलखन, जंगली, पुष्पा देवी, बसंती देवी, उर्मिला सिंह, डा0 विनय श्रीवास्तव, राजू कुशवाहा, रमीज आलम, दिनेश मौर्य, लौकेश, महेशानंन्द, रिंकू सिंह, प्रभु सिंह कुशवाहा, अवध नारायण यादव सहित अन्य लोगों ने धरने को संबोधित किया। इस मौके पर हजारों आदिवासी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन