भूमि पेडनेकर ने करवाया फोटोशूट
मुंबई।
बॉलीवुड एक्ट्रैस भूमि पेडनेकर आजकल कापफी सुर्खियों में है। अक्स वह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। हाल ही में भूमि ने एक फोटो मेगजीन के लिए फोटोशूट करवाया हैं अदरअसल ये फोटोशूट भूम ने फमिना के स्पेशल इश्यू लव एंड सेक्स के कवर पेज के लिए करवाया हैं फोटोशूट की तस्वीर भूमि ने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की है।
बता दें कि भूमि ने दम लगा के हईशा फिल्म से डेब्यू किया था। भूमि की पहली फिल्म में ही उन्हें काफी सराहना मिली थी, हालांकि भूमि का वजन उस फिल्म के दौरान काफी ज्यादा था।
उस फिल्म में उनका किरदार एक मोटी महिला का था लेकिन बाद में उन्होंने अपने फिगर पर काफी मेहनत की थी। आज वह ए हॉट और सिजलिग ऐक्ट्रसेस में आती हैं।