बोमन ईरानी ने लांच किया अपना प्रोडक्शन हाउस


एजेंसी मुंबई।


हिन्दी फिल्म जगत में दो दशक से अधिक समय तक काम करने के बाद बोमन ईरानी की अब निर्माता और निर्देशक बनने की योजना है। 59 वर्षीय अभिनेता ने बृहस्पतिवार को अपना प्रोडक्शन बैनर ‘ईरानी मूवीटोन’ शुरू किया। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह दिल से अब भी एक अभिनेता हैं।
ईरानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं हमेशा एक अभिनेता रहूंगा। यह सिर्फ इतना है कि मुझे एक नया कौशल मिल गया है, लेखन। बाल्यावस्था से ही मैं लेखन करता था लेकिन बुरा लिखता था।’’


 


अभिनेता ने बृहस्पतिवार को एक दिवसीय पटकथा लेखन कार्यशाला के लिए ऑस्कर पुरस्कार विजेता पटकथा लेखक एलेक्जेंडर डिनेलरिस को आमंत्रित किया है। एलेक्जेंडर डिनेलरिस को एलेजांद्रो जी इनारिटू की फिल्म ‘बर्डमैन’ के लिए ऑस्कर दिया गया था।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन