एक ओवर पहले ही न्यूजीलैंड की पारी समाप्त : 243 (Over 49.0)


माउंट मोनगानुई


49वें ओवर की पहली गेंद पर रन चुराने के चक्कर में डॉग ब्रेसवेल आउट. न्यूजीलैंड को लगा नौवां झटका
48वें ओवर की आखिरी गेंद पर सोढ़ी आउट. सोढ़ी ने 12 गेंद पर 12 रन बनाये. 12 रन में उसने एक छक्का भी जड़ा. शमी के नौवें ओवर में सोढ़ी ने एक छक्का की मदद से 10 रन बटोरे. एक गेंद पहले कप्तान कोहली ने उसका आसान सा कैच छोड़ दिया. लेकिन अगली ही गेंद पर सोढ़ी ने फिर कोहली की ओर कैच उछाला और इस बार टीम इंडिया के कप्तान ने कोई गलती नहीं की. इस तरह न्यूजीलैंड के आठ विकेट गिर गये.


भारत एवं न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच के 46वें ओवर की पहली गेंद पर मेजबान टीम को सातवां झटका लगा. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रॉस टेलर को आउट कर दिया. शतक के बेहद करीब पहुंच चुके टेलर नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए. 93 रन बनाने वाले टेलर ने रिव्यू भी लिया, लेकिन बेकार गया. शमी की गुड लेंथ गेंद ने टेलर के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और दिनेश कार्तिक ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की और न्यीजीलैंड की पारी को संवारने वाले बल्लेबाज को मैदान से बाहर जाना पड़ा. टेलर ने 106 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 9 चौके जमाये.


न्यूजीलैंड के छह विकेट गिर चुके हैं. उसका स्कोर 222 रन है. 45 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. टीम को शुरुआती झटकों से उबारने वाले रॉस टेलर शतक के करीब पहुंच गये हैं. 45वें ओवर में वह 104 गेंदों का सामना करने के बाद 92 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले टॉम लेथम के साथ उन्होंने शतकीय साझेदारी की, लेकिन युजवेंद्र चहल की गेंद पर लेथम के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड के दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गये. हार्दिक पंड्या ने हेनरी निकोलस और मिशेल सैंटनर को सेट ही नहीं होने दिया. उन्होंने दोनों को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवा दिया. इस वक्त डॉग ब्रेसवेल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रॉस टेलर और टॉम लेथम की शतकीय साझेदारी और दोनों बल्लेबाजों की अर्द्धशतकीय पारी से न्यूजीलैंड की टीम शुरुआती झटकों से उबरी ही थी कि युजवेंद्र चहल ने मेजबान टीम को चौथा झटका दे दिया. 51 रन की पारी खेल चुके टॉम लेथम को युजवेंद्र ने 38वें ओवर में आउट किया. लेथम का कैच रायडू ने लपका. टेलर 87 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के तीन बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके हैं. रॉस टेलर 54 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. टॉम लेथम 33 गेंदों का सामना करने के बाद 26 रन बनाकर टेलर के साथ क्रिज पर मौजूद हैं.
मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलायी. शमी ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो को रोहित के हाथों कैच करवाकर पैवेलियन भेज दिया. उस वक्त कोलिन का व्यक्तिगत स्कोर 7 रन जबकि न्यूजीलैंड का स्कोर 10 रन था. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने दिनेश कार्तिक के हाथों मार्टिन गुप्तिल को कैच करवाकर भारत को दूसरी सफलता दिलायी. उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 26 रन था.
इसके बाद न्यूजीलैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन को युजवेंद्र चहल ने आउट किया. विलियमसन को हार्दिक पांड्या ने 28 रन के निजी स्कोर पर लपक लिया. केन ने 48 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उसने चार चौके लगाये.
भारत अगर यह मैच जीत लेता है, तो वह 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगा. यह 2014 में न्यूजीलैंड में हुई सीमित ओवरों की सीरीज में हार का बदला होगा, जब टीम इंडिया सीरीज 0-4 से हार गयी थी. हालांकि भारत ने न्यूजीलैंड से अंतिम बार सीरीज 2009 में जीती थी.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन