जनता मोदी से मुक्ति चाहती है : कांग्रेस


मुरादाबाद। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी ने यहां गुरुवार को कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी अपने घर गुजरात चले जाएंगे क्योंकि देश की जनता उनसे जल्द से जल्द मुक्ति चाहती है।


कन्याकुमारी से लेकर पूरे देश में भ्रमण के लिए निकली यूथ कांग्रेस की रैली में शिरकत करने पहुंचे अल्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रियंका गांधी को पार्टी में जिम्मेदारी देकर राहुल गांधी ने सही समय पर बड़ा फैसला लिया है। प्रियंका के आने से पूरे देश की राजनीति पर बड़ा असर पड़ेगा।


उन्होंने कहा कि प्रियंका ने अपनी दादी और पिता राहुल गांधी से बहुत कुछ सीखा है। उन दोनों को इस देश की अखंडता के लिए कुर्बान होते देखा है। वह काफी समझदार हैं। प्रियंका के आने से कार्यकर्ताओं में जहां जोश दिख रहा हैए वहीं देश की जनता भी चाहती थी कि प्रियंका गांधी आगे आए और कांग्रेस पार्टी व देश के लोगों को रास्ता दिखाए।


अल्वी ने कहा कि प्रियंका के आने से इस साल के आम चुनाव पर बड़ा असर पड़ेगाए वहीं उत्तर प्रदेश में लड़ाई अब कांग्रेस और भाजपा के बीच रहेगी।


उन्होंने कहा कि भाजपा को राम मंदिर से कोई सरोकार नहीं है। अगर सरोकार है तो पिछले साढ़े चार साल से मंदिर मुद्दे पर भाजपा आखिर क्यों खामोश रही। जैसे ही चुनाव करीब आता हैए भाजपा राम मंदिर का मुद्दा लेकर आ जाती है। अब तक राम मंदिर के नाम पर चुनाव जीतती रही पार्टी मंदिर के लिए अब तक न कोई कानून लाई है और न ही मंदिर बनाना चाहती है। राम मंदिर पर प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को गुमराह किया है।


अल्वी ने ने कहाए ष्भाजपा के मैनिफेस्टो में है कि हम हर संभव कोशिश करेंगे राम मंदिर बनाने कीए लेकिन कोई कोशिश नहीं कीए न तो कोई बिल लेकर आई और न ही विपक्ष को बुलाकर बात की। हद तो यह है कि जब तब राम और राम मंदिर की बात करने वाले प्रधानमंत्री एक बार भी अयोध्या नहीं गए।ष्


उत्तर प्रदेश में सपा.बसपा गठबंधन को लेकर उन्होंने कहाए ष्हम सबको साथ लेकर चलना चाहते थेए लेकिन अगर कोई हमें साथ लेकर नहीं चलना चाहता तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगेए क्योंकि लड़ाई पार्लियामेंट की है असेम्बली की नहीं है। लड़ाई देश की सत्ता की हैए प्रदेश की सत्ता की नहीं।ष्


कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहाए ष्जो भी हमारी विचारधारा के करीब होगाए सेक्युलर होगाए हम उसे गले लगाने के लिए तैयार हैं।ष्


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन