जिन्होंने देश को डराकर जेल बना डाला वे अब अदालतों के लगा रहे चक्कर: मोदी

 



सूरत। संभवत: गांधी-नेहरू परिवार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जिन्होंने देश को डराकर इसे जेल बना डाला था, वे अब अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं। यहां एक युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि एक ‘चायवाला’ उन्हें चुनौती देगा। मोदी ने कहा, ‘आपको पता है कि वे जमानत पर चल रहे हैं? उनके दरबारी अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं। मुझे विश्वास है, मुझे 125 करोड़ लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है...चाहे वे अदालतों के कितने भी चक्कर लगा लें, एक दिन उन्हें जाना होगा। जिन्होंने देश को लूटा है, उसे लौटाना होगा।’


आगामी लोकसभा चुनावों के प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने ‘निराशा की जगह आशा’ जगाकर ‘बदलाव’ लाने का काम किया है। उन्होंने कहा, ‘आपने चार पीढ़ियां देखी हैं, जिनके नाम से ही देश डर जाता था। उनकी ताकत ऐसी थी कि उन्होंने देश को जेल बना डाला था। किसी ने नहीं सोचा था कि एक चायवाला उन्हें चुनौती देगा।’ मोदी ने कहा कि आतंकवादियों ने 26/11 को मुंबई पर हमला किया। उसके बाद क्या हुआ? हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान उरी (आतंकवादी) हमला हुआ। उसके बाद क्या हुआ? यही बदलाव है।


प्रधानमंत्री ने 2014 में यह बदलाव लाने का श्रेय वोटरों को दिया। उन्होंने कहा कि इस बदलाव के पीछे की वजह आपका वोट है। इसने मुझे पांच साल तक व्यस्त रखा। आपका एक वोट मुझे देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा देता है। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन के 10 साल भ्रष्टाचार से घिरे रहे। कथित कोयला घोटाले और 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले का जिक्र करते हुए मोदी ने परोक्ष तरीके से गांधी परिवार पर निशाना साधा और कहा, ‘और आप जानते हैं कि यह ‘जी’ कहां तक जाता है।’


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन