काम न मिलने की वजह से डिप्रेशन में थे बॉबी पत्नी ने दिखाया रास्ता
मुंबई।
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का जन्म 1967 में मुंबई में हुआ था। बॉबी देओल एक्टर धर्मेन्द्र की पहली पत्नी पकाशक ौर से जन्मे बेटे हैं। 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म बरसात से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने वाले बॉबी का एक समय ऐसा भी आया जब उन्हेांने लगातार फ्लाप फिल्में दी। इसके कारण उनके पापा धर्मेन्द्र डिप्रेशन में भी चले गए थे।
जानकारी के लिए बता दें कि बॉबी की पहली फिल्म बरसात नहीं बल्कि साल 1977 में आई धरमीवीर थी। बॉबी ने इस फिल्म धर्मेन्द्र के बचन का रोल किया था। बरसात, सोल्जर जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देने वाले बॉबी देओल 90 के दशक में टॉप हीरो में शुमार ोि। लेकिन देखते ही देखते उनका फिल्म अर्श से फर्श पर जा गिरा। फिल्म इंडस्ट्री में ये नौबत आ गई कि बॉबी को काम मिलना ही बंद हो गया और इस गम में शराब के आदी हो गए।
बॉबी की शराब की तल देखते हुए उनकी पत्नी ने घर से भी निकाल दिया था। बॉबी को सोशल मीडिया पर अकसर देखा जाता है कि वे अपनी मां और पिता के साथ फोटो शेयर करते दिखाई देते हैं। पता हो कि बीते साल बॉबी रेस फिल्म की तीसरी सीरीज से बॉलीवुड में नजर आए थे। बॉबी ने इस फिल्म के लिए अपने लुक और फिटनेस पर काफी मेहनत की थी।