लैक्मे फैशन वीक में अदिति राव हैदरी बनेंगी  शो स्टॉपर 


मुंबई ।


अभिनेत्री अदिति राव हैदरी लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिसॉर्ट 2019 के रैंप पर जलवे बिखरेती नजर आएंगी। वह डिजाइनर शैलेश सिंघानिया के लिए शोजस्टॉपर बनेंगी। एक बयान में कहा गया है कि अदिति ने सिंघानिया के लिए शोजस्टॉपर बनने की पुष्टि की है। वह अपने शाहाना संग्रह से पोशाक पेश करेंगी, जिसे भारतीय राजघराने के वैभव का प्रतिनिधित्व करने वाला बताया गया है। संग्रह में जरी वाले कपड़े और रेशम का संयोजन है। यह 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने के लिए है। लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) यहां 30 जनवरी से तीन फरवरी तक होगा।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन