महिला सशक्तिकरण को बृहद स्तर पर बढ़ावा देने पर जो

समाज की गरीब बच्चियों को आगे बढा़ने के लिये प्रोत्साहित किया गया



उन्नाव । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ‘‘ कार्यक्रम के अर्न्तगत स्थानीय निराला प्रेक्षाग्रह में राष्टीªय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मा0 विधान सभा अध्यक्ष उ0प्र0 श्री ह्रदय नारायण दीक्षित एवं विशिष्ट अतिथि मा0 मंत्री समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 एवं प्रभारी मन्त्री जनपद उन्नाव श्री रमापति शास्त्री ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम को दीप प्रज्ज्वलित कर तथा जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डे ने मा0 अध्यक्ष जी का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मा0 विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व काल में स्त्रियों का सम्मान बहुत था वे विदुषी थीं बच्चों के नाम के आगे मां का नाम लिखा जाता था। मध्य काल में महिलाओं का अनादर होता था उनके प्रति समाज में पुरूषों की सोच महिलाओं को आगे बढ़ानें में अच्छी नहीं रही थी जिसके कारण महिला जगत में हीन भावना व्याप्त थी। लेकिन धीरे-धीरे समय बदला समाज की सोच बदली तथा प्रधानमंत्री भारत सरकार ने पूरे देश में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत अनेक कार्यक्रम चलाकर नारी सशक्तिकरण को अधिक गतिशील बनाया है। सांस्कृतिक, धार्मिक,आदि क्षेत्रों में महिलाओं का वृहद स्तर पर योगदान है। आज महिला कहीं से कमजोर नहीं है वह अपने अधिकारों को लागू कराने एवं पूरी शक्ति के साथ भारत में अपनी अलग पहचान बना रहीं है।पूरे विश्व में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है।हमारी बेटियां आज विश्व के शीर्ष शिखर पर अपना परचम लहरा रही है।
इस अवसर पर प्रदेश के मन्त्री समाज कल्याण/प्रभारी मन्त्री उन्नाव ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर प्रकाश डालतें हुए कहा कि एक पुरूष में शिक्षा दी जाए तो वह अपना और अपने परिवार के लिए लाभदायी होता है लेकिन अगर एक नारी को शिक्षा दी जाए तो पूरा समाज और देश लाभ प्राप्त करता है। अभियान को सफल बनाने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रहीं हैं जिसमें गरीब लड़कियों के लिए शादी अनुदान, सामूहिक विवाह योजना, उज्ज्वला जैसी योजनाओं को संचालित कर समाज में महिलाओं कों सशक्तिकरण किया गया है। आज हमारे देश की सरकार भी बेटियों को बचाने और उनके अच्छे भविष्य के लिए तरह-तरह के कदम उठा रही हैं। बेटियों की अच्छी परवरिश के लिए अच्छे कानून भी लागू किये जा रहे हैं और कुछ पुराने नियमों पर जरूरत के अनुसार बदलाव भी लाया जा रहा है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती रेनूयादवने विभागीय कार्य योजनाओं एवं प्रगति के बारे में उपस्थित लोगों को बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट एवं पास्को एक्ट की कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य देश में निरंतर घटते लिंगानुपात की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना तथा कन्या भ्रूण हत्या को शक्ति से रोकने का प्रयास करना, बालिका जन्म को प्रोत्साहित व संरक्षण प्रदान करना, बालिका साक्षरता के स्तर को बढ़ावा व प्रोत्साहित करना, लिंगभेद की पूर्वा ग्रसित मनोवृत्ति पर अंकुश लगाकर समाज से लड़का-लड़की का भेद खत्म करना, बालिका पोषण व स्वास्थ्य के स्तर में सुधार लाना, बालिका को आगे बढ़ने का पूर्ण अवसर संरक्षित माहौल प्रदान करना तथा देश की आबादी को उनके मूल अधिकार दिलाना आदि कार्य विभाग द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण के पूरे प्रयास वृहद स्तर पर किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के संयोजन में बाबा दीन मिश्र सांस्कृतिक पार्टी द्वारा नुक्कड़ नाटक पेश किया गया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय सिकंदरपुर सरोसी की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी कानपुर के मूक बधिर बालिकाओं द्वारा बालिका शिक्षा पर संदेश चरितार्थ किया गया। रानी शंकर सहाय इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के उपरांत पेंटिंग, स्लोगन आदि में पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय विधायक श्री पंकज गुप्ता, श्री अनिल सिंह श्री बम्बा लाल सहित उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लालता प्रसाद सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं, पुलिस विभाग की महिला/पुरूष अधिकारी आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन