मंधाना के विस्फोट में उड़ा न्यूजीलैंड


एजेंसी नेपियर ।


ओपनर स्मृति मंधाना ;105 के शानदार शतक से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय पुरुष टीम के नक्शेकदम पर चलते हुए मेजबान न्यूजीलैंड को मैक्लीन पार्क में पहले वनडे में गुरुवार को नौ विकेट से पीट दिया। भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और भारतीय गेंदबाजों ने अपनी कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए न्यूजीलैंड को 48ण्4 ओवर में 192 रन पर ढेर कर दिया। भारतीय टीम ने मंधाना के शानदार शतक के दम पर 33 ओवर में ही एक विकेट पर 193 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। भारतीय पुरुष टीम ने बुधवार को नेपियर के ही मैक्लीन पार्क में न्यूजीलैंड को 157 रन पर ढेर करने के बाद आठ विकेट से जीत हासिल की थी। आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत इस मुकाबले में भारतीय महिलाएं हर लिहाज से श्रेष्ठ साबित हुईं। मंधाना ने 104 गेंदों पर 105 रन की आक्रामक पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन