NZvsIND 2nd ODI LIVE : रोहित और शिखर ने दी अच्छी शुरूआत, दोनों ने जड़े अर्धशतक, IND 124/0 (21.0 Ovs) 


माउंट माउंगानुइ :


भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहला वनडे जीतने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। न्यूजीलैंड ने दो बदलाव करते हुए टिम साउथी और मिशेल सेंटनर की जगह ईश सोढ़ी और कोलिन डि ग्रैंडहोम को टीम में शामिल किया है.


 यहां चर्चा कर दें कि शानदार शुरुआत के बाद भारतीय टीम शनिवार को यहां दूसरा एकदिवसीय क्रिकेट मैच जीतकर अपनी बढ़त दुगुनी करना चाहेगी, जबकि खराब फॉर्म से जूझ रही न्यूजीलैंड टीम की कोशिश वापसी की रहेगी.


 टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, शुभमान गिल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या.
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टॉम लैथम, मार्टिन गुप्टिल, कोलिन डे ग्रांडहोमे, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, डग ब्रेसवेल, लोकी फग्युर्सन, मैट हेनरी, कोलिन मुनरो, ईश सोढी, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन