पॉप सिंगर शिवानी भाटिया की मौत, पति खतरे से बाहर; कार्यक्रम के लिए जा रही थी आगरा



नई दिल्ली


यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार रात सड़क हादसे में दिल्ली की मशहूर पॉप गायिका शिवानी भाटिया की मौत हो गई। हादसे के समय शिवानी के साथ मौजूद उनके पति निखिल भाटिया एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी सोमवार को आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कार से जा रहे थे। तभी सुरीर कोतवाली क्षेत्र के पास यह हादसा हुआ। उनकी कार (डीएल 3सी 4461) किसी अज्ञात वाहन के पीछे जा टकराई और चकनाचूर हो गई।


मांट टोल चौकी प्रभारी शिव वीर सिंह ने बताया ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार में थी। इसके चलते टक्कर होते ही कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस और एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने दोनों को किसी तरह से कार से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शिवानी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।


सिंगर शिवानी बिहार के सीतामढ़ी की रहने वाली थीं, लेकिन बीते कई सालों से अपने प्रोफेशन की वजह से वह दि‍ल्ली के लाजपतनगर में परिवार संग रह रही थीं। शिवानी ज्यादातर दि‍ल्ली-नोएडा के करीब अपने स्टेज शो देने जाया करती थीं। शिवानी की मौत की खबर से पूरे परिवार में शोकाकुल है। परिवार ने शिवानी का पोस्टमार्टम भी कराने से इनकार कर दि‍या है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन