शिवसेना ने कहा , प्रियंका गांधी मे दिखती है इंदिरा गांधी की छवि


लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तरप्रदेश का महासचिव नियुक्त कर बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है। इस पर शिवसेना ने कहा कि प्रियंका की शख्सियत काफी अच्छी है और उनमें इंदिरा गांधी की विशेषताएं मिलती हैं। 


शिवसेना के प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने कहा कि प्रियंका अगर सक्रिय रूप से राजनीति में आती हैं तो कांग्रेस को जाहिर तौर पर फायदा पहुंचेगा। कायंदे ने कहा कि उनके अच्छे व्यक्तित्व, खुद को पेश करने के तरीके और मतदाताओं से जोड़ने के कौशल से कांग्रेस को फायदा होगा। उनमें उनकी दादी के गुण हैं।


एनसीपी प्रवक्ता नवाब मिल ने कहा कि प्रियंका गांधी की राजनीति में दखल के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस को सियासी फायदा पहुंचना तय है। हालांकि सपा-बसपा गठबंधन पर उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।


दोनों पार्टियों के पास यादव, दलित और मुस्लिम का फिक्स वोटबैंक है। हालांकि प्रियंका गांधी की दखल से कांग्रेस पार्टी के सदस्यों में उत्साह बढ़ेगा।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन