सोना चमका, चांदी 100 रुपए मजबूत
नई दिल्ली
वैश्विक स्तर पर पीली धातु में तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 90 रुपए चमककर 33300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 100 रुपए की बढ़त में 40050 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। अमरीका में आंशिक सरकारी बंदी के लंबा खिंचने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 2.90 डालर की मजबूती के साथ 1284 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा चार डालर की बढ़त में 1283.80 डालर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका में आंशिक सरकारी बंदी के कारण निवेशक सुरक्षित धातु का रुख कर रहे हैं। इससे सोने की कीमतों में तेजी आई है।