आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में नो धूम धड़ाका


शहीदों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का बड़ा सलाम, परिजनों को दी जाएगी धनराशि
नई दिल्ली


एक तरफ जहां आईएसएसएफ विश्व कप का उद्घाटन समारोह डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में मनाया गया, वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए आईपीएल के 12वें संस्करण का उद्घाटन समारोह न करने और समारोह के लिए आबंटित राशि को शहीद परिवारों की मदद के लिए देने का प्रस्ताव रखा है। समझा जाता है कि बोर्ड का मानना है कि पुलवामा आतंकी हमले में जो लोग प्रभावित हुए हैं, उनके परिवारों की मदद के लिए कुछ किया जाए। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, मैं आईपीएल अधिकारियों के इस प्रस्ताव से खुश हूं। कोई भी उन जवानों को वापस नहीं ला सकता, जिन्होंने अपने देश के लिए अपना सर्वोच बलिदान दिया है। मगर एक संस्था होने के नाते हम शहीद जवानों के परिवार की जिम्मेदारी के लिए कुछ मदद तो कर ही सकते हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन