अखिलेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय जाने से हो सकती थी हिंसा: योगी


लखनऊ।


अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोके जाने के मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को अपनी अराजक गतिविधियों से बाज आना चाहिए। पुलिस प्रशासन ने विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुरोध पर अखिलेश को रोका है। उनके वहां जाने से हिंसा हो सकती थी। योगी ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने प्रशासन से इस मामले में अनुरोध किया था कि अखिलेश यादव अगर विश्वविद्यालय परिसर में आते हैं तो तमाम छात्र संगठनों के बीच हिंसक झड़प हो सकती है और कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा हो सकता है। इतना ही नहीं व्यापक आगजनी और तोडफ़ोड़ भी हो सकती है। इसी वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रयागराज में कुंभ चल रहा है और10 दिन पहले खुद अखिलेश यादव कुंभ गए थे। वहां दर्शन करके और संगम में स्नान करके आए हैं। उन्हें मालूम है कि लगभग रोज 25-30 लाख लोग वहां जा रहे है। वहां खतरा हो सकता है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन