अमेरिका ने सोमालिया में किये हवाई हमले, 35 आतंकवादी ढेर


अमेरिका की अफ्रीकी कमान (अफ्रीकोम) ने सोमालिया के हिरन क्षेत्र में हवाई हमले करके अल-शबाब के 35 आतंकवादियों को मार गिराया है। अफ्रीकोम की सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “अमेरिकी सेना ने सोमालिया के हिरन क्षेत्र से लगभग 23 मील पूर्व में बेलेदवेयने में हवाई हमले किये। ये हवाई हमले आतंकवादी संगठन अल-शबाब को निशाना बनाकर किये गये। अल शबाब के अातंकवादी अपना ठिकाना बदल रहे थे। आकलन के अनुसार हवाई हमले में 35 आतंकवादी मारे गये।” अफ्रीकोम के अनुसार इन हवाई हमलों में किसी भी आम नागरिक के मारे जाने या घायल होने की जानकारी नहीं है। अमेरिका ने सोमालिया की सेना को सहयोग प्रदान करते हुए ये हवाई हमले किये। सोमालिया में अल शबाब वर्ष 2006 से सक्रिय है और क्षेत्र में कई बड़े हमलों को अंजाम दे चुका है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन