अमित शाह ने किया कांग्रेस पर हमला, कहा- कश्मीर समस्या नेहरू की देन


हैदराबाद


आंध्र प्रदेश के राजमुन्दरी में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. आतंकवाद के मुद्दे पर हमारी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है.


उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था तो कांग्रेस कह रही थी कि ये खून की दलाली करते हैं. कांग्रेस नेता सिद्धू पाकिस्तान जाकर हमारी सेना के जवानों को मारने वाले पाक सेनाध्यक्ष से गले मिलते हैं. शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष आतंकियों की मौत पर फफक-फफक कर रोई थीं.


कांग्रेस पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि जेएनयू में जाकर देश के टुकड़े-टुकड़े की बात करने वालों का समर्थन करने वाली कांग्रेस हमें देशभक्ति न सिखाए. कश्मीर समस्या पर उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी समस्या है जो जवाहर लाल नेहरू की देन है. अगर सरदार पटेल देश के पीएम होते तो कश्मीर की समस्या पैदा ही नहीं होती.


अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने इस हमले का इस्तेमाल अपने राजनीतिक हितों के लिए किया है. उन्होंने हमले के दिन एक कार्यक्रम में पीएम मोदी की उपस्थिति को मुद्दा बनाया. लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी दिन में 18 घंटे काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू पाकिस्तान के पीएम पर भरोसा करते हैं लेकिन भारत के पीएम पर भरोसा नहीं करते हैं. अपने राजनीतिक हितों के लिए किसी को इस स्तर तक नहीं गिरना चाहिए.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन