अन्तर्राज्यीय पत्रकार संघ के कुम्भ महोत्सव में सम्मानित किये गए पत्रकार साहित्यकार व स्वतंत्रता सेनानी

लोकतंत्र की मजबूती के लिये कलमकारों की भूमिका जरूरी-किशन पाण्डेय
सोनभद्र।


पत्रकार सयमित रहकर समाजहित में अपनी लेखनी का प्रयोग करे। इतना ही नही उसकी कलम की धार में निष्पक्षता व निर्भिकता का समावेश होना चाहिये। उक्त बातें बिते गंगा मंच सांस्कृतिक पंण्डाल कुम्भ प्रयागराज में आयोजित अन्तर्राज्यीय पत्रकार सेघ के 6वें अधिवेशन में यूपी-उत्तराखण्ड प्रभारी किशन पाण्डेय ने कहा।
सामाजिक सद्भाव राष्ट्रीय एकता और विश्व बंधुत्व तथा दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों पर जागरूकता के आहवान के साथ शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के नमन दिवस पर गंगा मंच सांस्कृतिक पंण्डाल में कुम्भ महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इसके पूर्व मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त वैद्य डा0 गंगाधर द्विवेदी ने किया जबकि समापन महाराजा पुष्पराज सिंह रीवा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद बाबू झां ने किया। वही कार्यक्रम प्रभारी युवराज सिंह ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर आगंतुकों का आभार जताया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के प्रतिनिधि ने कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र की मजबूती के लिये कलमकारों से निष्पक्ष समाचार परोसे जाने का आहवान किया। समारोह में आकर्षण के केन्द्र रहे महाराजा पुष्पराज सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को हमेशा जिवित रखने के लिये सरकार के अलावा हम सभी को भी इनकी हर संभवत मदत करनी चाहिये, जिससे ये अपने कलम की धार को और भी मजबूती दे सके। वही मुख्य अतिथि आये सिद्धार्थ नाथ सिंह के प्रतिनिधी व महाराजा पुष्पराज ने किसान प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, दादा दल बहादुर सिंह, बिजय बहादुर सिंह सहित 151 लोगो को उनकी उल्लेखनीय हेतु उन्हे मेडल, अंगवस्त्र व स्व0 गोकुल प्रसाद सिंह स्वतंत्रता सेनानी स्मृति सम्मान पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया। इस सम्मान में पत्रकार साहित्यकार, समाजसेवी और कुम्भ मेला प्रशासन के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लोक कवी स्व0 कैलाश गौतम की याद में आयोजित काब्य कुम्भ में डा0 शभू नाथ त्रिपाठी, अंशुल अशोक कुमार स्नेही, उमाकान्त पाण्डेय, अनगढ़, राम लखन शुक्ल, ठाकुर इलाहाबादी महक जौनपुरी बन्दना शुक्ला, रमाकान्त गुप्त अम्बर अंजनी, कुटेश्वर तिवारी सहित 11 कवियों को काब्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। जबकि पूर्वज समारोह में महेन्द्र शुक्ल, आनंद जायसवाल, जय नाथ झा, आचार्य बसंत झा, सहित 8 लोगो को पूर्वज सम्मान से सम्मानित किया गया। वही पत्रकारिता के क्षेत्र में कुम्भ नगरी में सोनभद्र से वरिष्ठ पत्रकार/अधिवक्ता विवेक कुमार पाण्डेय, किशन पाण्डेय, रविन्द्र पाण्डेय, रत्नेश तिवारी, नवी अहमद, काजी समर नफीस “सैम“, अमित वर्मा मुख्यरूप से सम्मानित किये गये।
इस समारोह में संघ की महिला अध्यक्ष रंजना सिंह, मुरली प्रसाद लोधी, रन बहादुर सिह, मो0 अली भैयन, एम0बी0 सिंह, डा0 डी0एल0 गुप्ता, जय गोपाल सिंह, राम जी प्रजापति, जय शंकर भास्कर, रमेश विन्द, गौतम कुमार, महेन्द्र पाण्डेय, शिव कैलाश, बी0एल0 सेन, विकास झा, सौरभ, अवनीश झा श्रद्धांजलि झा, राकेश गौड़, सुनील गुप्ता, रमाकान्त पाण्डेय, सुनील पाण्डेय गिर्जादत्त झा, सहित देश के 9 प्रान्तों से जुटे कलमकारों को उनकी उल्लेखनीय भूमिका हेतु प्रमोद बाबू झा ने आभार व्यक्त किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन