बांग्लादेश पर टूटा साउदी का कहर
आखिरी और तीसरा वनडे 88 रन से जीत न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा
डुनेडिन – न्यूजीलैंड ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए बुधवार को यहां खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में बांग्लादेश को 88 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। पिछले दो मुकाबलों में भी न्यूजीलैंड ने एकतरफा जीत दर्ज की थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में छह विकेट पर 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मेहमान टीम 47.2 ओवर में 242 रन पर ऑलआउट हो गई। कीवी गेंदबाज टिम साउदी को छह विकेट लेने के लिए मैन ऑफ दि मैच चुना गया। पहले दो मैचों में शानदार शतक जड़ने वाले मार्टिन गुप्टिल मैन ऑफ दि सीरीज रहे। वहीं, दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉस टेलर बुधवार को न्यूजीलैंड के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में शीर्ष स्कोरर बन गए। उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के 8007 वनडे रनों को पीछे छोड़ दिया। टेलर ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में जैसे ही 64 रन बनाए वह न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सर्वश्रेष्ठ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। टेलर इसके साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में 8000 रन वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज भी बन गए। टेलर एकदिवसीय क्रिकेट में चौथे सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके आगे विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और सौरभ गांगुली हैं।