बड़गाम में गिरा हेलिकॉप्टर, छह वायु सैनिक शहीद


नई दिल्ली


वायु सेना का एक एम आई-17 हेलिकॉप्टर बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी छह वायु सैनिक शहीद हो गए। वायु सेना के अनुसार इस हेलिकॉप्टर ने सुबह 10 बजे श्रीनगर वायु सैनिक अड्डे से नियमित मिशन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन यह दस मिनट बाद ही बड़गाम के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उल्लेखनीय है कि पहले इसकी जगह वायु सेना के एक लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की रिपोर्ट आई थी। वायु सेना की ओर से वक्तव्य जारी किए जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि बड़गाम में उसका लड़ाकू विमान नहीं, बल्कि एम आई-17 वी 5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। वायु सेना ने कहा है कि दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस हादसे के बाद भारतीय वायु सेना ने क्रैश के कारणों की जांच के लिए अपनी विशेषज्ञों की टीम मौके पर भेज दी है। इसी बीच, इस समय जम्मू-कश्मीर में एयर स्पेस में उड़ने वाली सभी फ्लाइट को वापस भेज दिया गया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन