भारत बना प्रबल दावेदार, देखें पूरा आंकड़ा
नेशनल कंटेंट सेल
विश्व कप 2019 के आयोजन में अब जब सिर्फ 100 दिन का समय बचा है. ऐसे में इस बार इंग्लैंड सीमित ओवरों की इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के अपने इंतजार को खत्म करने में सफल रह सकता है. हालांकि भारत ने पिछले चार वर्षों के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है और सबसे बड़ा दावेदार है. वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में चल रही इंग्लैंड की टीम ने 1975 से शुरू हुए प्रत्येक विश्व कप में हिस्सा लिया है, लेकिन टीम कभी खिताब नहीं जीत पायी है. टीम हालांकि 1979, 1987 और 1992 में उप विजेता रही. इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट लंबे समय से प्राथमिकता रहा है, फिर चाहे ये उनके खिलाड़ी हों, प्रशंसक या फिर प्रशासक. हालांकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद टीम के ग्रुप चरण से बाहर होने पर इसमें बदलाव आया है.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा है कि सफेद गेंद का क्रिकेट भी उनके लिए उतना ही महत्वपूर्ण है. स्ट्रॉस ने टीम को सीमित ओवरों में मजबूत बनाने की कवायद में मुख्य कोच पीटर मूर्स को बर्खास्त करके ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस को नियुक्त किया. इसके बाद से इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम का भाग्य ही बदल गया और टीम ने दो बार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया. टीम ने पहले 2016 में ट्रेंटब्रिज में पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट पर 444 रन बनाये और फिर पिछले साल इसी मैदान पर छह विकेट पर 481 रन का स्कोर खड़ा किया. आयरलैंड के पूर्व बल्लेबाज इयोन मोर्गन की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर चल रही है और इसमें टेस्ट कप्तान जो रूट के अलावा जेसन राय, एलेक्स हेल्स और जोस बटलकर जैसे आक्रमक बल्लेबाज शामिल हैं.
टिकट खरीदारों के लिए निराशा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के व्यावसायिक महाप्रबंधक कैंपबेल जेमीसन के अनुसार इंग्लैंड में 2019 में होने वाले विश्व कप के सभी टिकट बिक चुके हैं. जेमीसन के अनुसार 30 मई से 14 जुलाई तक ब्रिटेन में होने वाले टूर्नामेंट के अधिकांश टिकट बिक चुके हैं. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 48 मैच खेले जायेंगे.
विश्व कप क्रिकेट 30 मई, 2019 से 14 जुलाई 2019 तक
48 कुल मैच
10 टीमें हिस्सा लेंगी