भारत में विकास यात्रा कभी नहीं रूकेगी : पीयूष गोयल


प्रयागराज।


केन्द्रीय रेल और काेयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश में विकास के बढ़ते कदम को रोक पाना किसी के बस में नहीं है।


श्री गोयल देश में निर्मित पहली स्वदेशी हाई स्पीड़, नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली पहली ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ से प्रयागराज पहुंचने के बाद यहां आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के विकास यात्रा को कोई आतंकवादी गतिविधि नहीं रोक सकता। विकास का जो संकल्प लिया गया है, वह कभी थमने वाला नहीं है।


उन्होंने कहा कि कायर लाेग आतंकवादी हमला करते हैं। उनका निशाना पूरे देश की 130 करोड़ देशवासी है। वह हमलाकर हमारे भीतर डर पैदा करना चाहते हैं। वह भारत के विकास यात्रा को रोकना चाहते हैं लेकिन उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। हम उनका दृढ़ता से मुकाबला करेंगे। उसी के प्रतीक ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ सुबह दिल्ली से रवना होकर तीर्थराज प्रयाग शाम को पहुंची।


रेल मंत्री ने कहा कि प्रयागराज से होते हुए विश्व का जो सबसे पुराना और अपने आप में धर्मिक एवं आध्यात्मिक शहर बनारस वन्दे भारत एक्सप्रेस जायेगी। उन्होंने कहा कि सुबह छह बजे दिल्ली से चलकर दो बजे के करीब वाराणसी पहुंचेगी और शाम को तीन बजे का सफर शुरू करके प्रयागराज-कानपुर होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी।


उन्होंने कहा कि अन्य गाडियां दिल्ली से वाराणसी की यात्रा 13 से 15 घंटे में तय करती है, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस से वाराणसी तक की यात्रा मात्र आठ घंटे में संभव हो सकेगा। यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन वाराणसी से दिल्ली जायेगी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन