भारतीय टीम जीतेगी वर्ल्ड कप


आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन की इंग्लैंड में होने वाले महाकुंभ के लिए भविष्यवाणी
नई दिल्ली


 भारतीय टीम जिस दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में मात्र 92 रन पर ढेर हो गई, उसी दिन कुछ घंटे बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने भारत को इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्व कप में खिताब का प्रबल दावेदार बता दिया। रिचर्डसन ने गुरुवार को यहां आईसीसी और कोका कोला के बीच पांच साल के करार के अवसर पर यह बात कही। रिचर्डसन से जब यह पूछा गया कि वह भारत को विश्व कप में खिताब का प्रबल दावेदार बता रहे हैं, लेकिन कुछ देर पहले ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में चौथे वनडे में मात्र 92 रन पर ढेर हो गई थी, रिचर्डसन ने इस पर मुस्कुराते हुए कहा कि हर किसी का अपना दिन होता है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ने साथ ही कहा कि ‘30 मई से इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के विजेता की भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल काम है, लेकिन पिछले चार-पांच वर्षों में भारतीय टीम ने जिस तरह प्रगति की है, उसे देखते हुए भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा सकता है। रिचर्डसन ने कहा कि सौरभ गांगुली के समय भारत के पास सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ जैसे शानदार बल्लेबाज थे, लेकिन गेंदबाजी के कारण भारत को कई बार निराशा का सामना करना पड़ा था। मगर विराट कोहली की मौजूदा टीम खेल के सभी विभागों में इतनी संतुलित है कि उसे हराना काफी मुश्किल काम है। रिचर्डसन ने कहा कि विश्व कप में 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें उतरेंगी। भारत इस समय अच्छा खेल रहा है, जबकि इंग्लैंड के पास सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन