बिहार के दोनों शहीदों के बच्चों को गोद लेंगी शेखपुरा की डीएम, दो दिन का वेतन भी शहीदों के नाम देंगी


शेखपुरा


डीएम इनायत खान ने पुलवामा के शहीदों के लिए अब तक की सबसे बड़ी श्रद्धांजलि दी है. शेखपुरा डीएम शहीद जवान के बच्चों को गोद लेने का निर्णय लिया है. साथ ही अपने दो दिन का वेतन भी शहीदों के नाम करने की घोषणा की है. डीएम ने शहीद जवान के लिए सहायता राशि जमा कराने के लिए एक बैंक खाता भी खोलने की घोषणा की है.
उन्होंने जिले के सरकारी अधिकारी और कर्मचारी से इस खाते में एक दिन का वेतन शहीदों के नाम करने की अपील की है. इसके अलावा आम लोगों को दान देने की अपील की है. डीएम के नेतृत्व में शनिवार को सभी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों ने समाहरणालय में शोकसभा की. मौके पर डीएम ने शहीद जवानों के शौर्य की चर्चा की और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा. डीएम ने बताया कि सरकारी स्तर पर जमा की गयी राशि दोनों परिवारों को बराबर बांटकर भेजी जायेगी.


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन