बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा: सीमांचल एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतरे, 6 की मौत, सीएम नीतीश ने जताया दुख


-रेलवे के जीएम मौके पर पहुंचे हुए हैं और पटरी का मुआयना कर रहे हैं, बताया जा रहा है जिस जगह पर ट्रेन पटरी बदलती है उसी जगह हादसा हुआ है. हादसे पर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने प्रशासन को हर संभव मदद पहुंचाने को कहा है.


पटना


बिहार के सहदेई बुजुर्ग (हाजीपुर) से बड़े ट्रेन हादसे की खबर आ रही है. सहदेई बुजुर्ग में जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतर गये है जिसमें 6 लोगों के मौत की खबर है. हादसे में 13 लोगों के घायल होने की भी खबर है. फिलहाल घटनास्थल पर राहत बचाव जारी है और मृतकों की संख्‍या में इजाफा हो सकता है.


बताया जा रहा है कि यह हादसा रविवार तड़के करीब 3 बजकर 58 मिनट पर हुआ. यह ट्रेन जोगबनी से दिल्ली आ रही थी. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम और रेलवे के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं. डॉक्टरों की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है. रेलवे की पटरी टूटी हुई मिली है.
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर इस हादसे की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि बिहार के सहदेई बुजुर्ग में जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतर गये हैं. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. उन्होंने ट्रेन हादसे के बाद भारतीय रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों को भी ट्वीट किया है.


हादसे की भयावहता इसी से आपको समझ आ जाएगी कि डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गये.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन